::::बोर्ड परीक्षा से घबराएं नहीं, सही रणनीति अपनाएं : विवेक प्रधान
::::बोर्ड परीक्षा से घबराएं नहीं, सही रणनीति अपनाएं : विवेक प्रधान
भुरकुंडा. छठ पर्व के साथ ही सारे त्योहार खत्म हो गये हैं. ऐसे में छात्रों को अब अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में गंभीरतापूर्वक जुट जाने की जरूरत है. अक्सर देखा जाता है कि कई छात्र बोर्ड परीक्षा के नाम से ही घबरा जाते हैं, लेकिन सही रणनीति, नियमित अभ्यास व सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा में सफलता पाना आसान हो जाता है. यह बात श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा के प्राचार्य विवेक प्रधान ने कही है. श्री प्रधान ने बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए कई बिंदुओं पर सलाह देते हुए कहा कि यदि विद्यार्थी इसे अमल में लायेंगे, तो उन्हें काफी फायदा होगा. श्री प्रधान ने विद्यार्थियों से रोजाना कम से कम सात-आठ घंटे नियमित पढ़ाई करने, हाई-वेटेज वाले अध्यायों को प्राथमिकता देने, कठिन टॉपिक को समझने के लिए ग्रुप स्टडी करने, आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए लगातार मॉक टेस्ट देने की बात कही है. उन्होंने बताया कि सीबीएसइ बोर्ड परीक्षा की संभावित तिथियां जारी हो चुकी है. सैंपल पेपर व मार्किंग स्कीम भी जारी हो चुका है. विद्यार्थी मार्किंग स्कीम को भी जरूर देखें. इससे स्टेपवाइज प्रश्नों के उत्तर पर मिलने वाले अंक की जानकारी होती है. स्कूलों में आयोजित होनेवाली प्री-बोर्ड परीक्षा तैयारी का आकलन करने में मददगार साबित होगी. श्री प्रधान ने विद्यार्थियों से पढ़ाई को योजनाबद्ध तरीके से करने, सिलेबस को छोटे हिस्सों में बांट कर पढ़ने, पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करने, समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने, कठिन विषयों को प्राथमिकता देकर समझने, हेल्दी रूटीन अपनाने, तनाव से दूर रहने व सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
