..कोलफील्ड मजदूर यूनियन की बैठक, रैलीगढ़ा शाखा कमेटी का पुनर्गठन

कोलफील्ड मजदूर यूनियन की बैठक मंगलवार को रैलीगढ़ा में हुई. इसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष रंजीत पांडेय ने की.

By VIKASH NATH | September 16, 2025 8:04 PM

यूनियन को मजबूत बनाने का आहवान 16गिद्दी4-उपस्थित यूनियन के लोग गिद्दी. कोलफील्ड मजदूर यूनियन की बैठक मंगलवार को रैलीगढ़ा में हुई. इसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष रंजीत पांडेय ने की. बैठक में यूनियन के द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी ली गयी और संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया गया. बैठक में रैलीगढ़ा शाखा कमेटी का पुनर्गठन किया गया. जिसमें संरक्षक जगदीश पासवान, अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष हरदीप सिंह बाबला, उपाध्यक्ष परशुराम चौधरी, विनोद करमाली, शिवा मुर्मू, सचिव कृष्णा मल्लाह, संयुक्त सचिव श्यामसुंदर पांडेय, सह सचिव देवेंद्र लोहार, शंभु ओझा, अर्नेंदु शेखर, जगनारायण बेदिया, संगठन सचिव कंचन राय, नंदकिशोर साहू, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार बनाये गये. बैठक में यूनियन के पदाधिकारी रंजीत पांडेय, पुरुषोत्तम पांडेय व करुण सिंह ने अपनी-अपनी बातें रखी. मजदूर नेताओं ने पदाधिकारी व सदस्यों से रैलीगढ़ा में यूनियन को मजबूत बनाने का आह्वान किया. इसका संचालन क्षेत्रीय सचिव पुरुषोत्तम पांडेय ने किया. बैठक में विनोद मिश्रा, खेमलाल यादव, अनिल मांझी, कृष्णा सिंह, रविंद्र सिंह, अवतार सिंह, संतोष झा, राजदीप प्रसाद, संजय कुमार, नागेश्वर प्रसाद उपस्थित थे. ..दो विद्यालयों में रंगोली प्रतियोगिता करायी गयी गिद्दी. अरगड्डा जीएम संजय कुमार झा के निर्देश पर सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत सरस्वती विद्या मंदिर सिरका व डीएवी पब्लिक स्कूल गिद्दी में मंगलवार को रंगोली प्रतियोगिता करायी गयी. इसमें दोनों विद्यालय के कई छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता का विषय सतर्कता जागरूकता रखा गया था. विद्यार्थियों ने अपनी काल्पनिक रंगों और रेखाओं के माध्यम से रंगोली प्रतियोगिता में अपने कला को प्रदर्शित किया. अभियान के माध्यम से नैतिकता और कर्तव्यनिष्ठा का संदेश दिया गया. साथ ही भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों से लड़ने का आह्वान किया गया. संयोजक रजत जायसवाल ने कहा कि यह अभियान अरगड्डा क्षेत्र में ईमानदारी से चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है