सेवानिवृत्त शिक्षक ने की अवकाश राशि के भुगतान की मांग
सेवानिवृत्त शिक्षक ने की अवकाश राशि के भुगतान की मांग
मांडू. सेवानिवृत्त शिक्षक प्रदीप कुमार ने अपनी अर्जित अवकाश की बकाया राशि के भुगतान को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक, रामगढ़ को आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि दिसंबर 2020 में वह प्राथमिक विद्यालय भूताही से सहायक शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए थे. सेवानिवृत्ति के बाद 300 दिनों की अर्जित अवकाश पर महंगाई भत्ता की अंतर राशि का भुगतान अब तक नहीं किया गया है. इस मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को भुगतान के लिए आवेदन दिया था. कई बार प्रखंड शिक्षा कार्यालय का चक्कर भी लगाया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. 13 अक्तूबर को जिला शिक्षा अधीक्षक को आवेदन देकर शीघ्र भुगतान की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भुगतान के बदले उनसे सात प्रतिशत कमीशन की मांग की गयी. उनके साथ सेवानिवृत्त हुए अन्य शिक्षकों को यह राशि पहले ही मिल चुकी है. उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक से निष्पक्ष जांच कर बकाया राशि का शीघ्र भुगतान कराने की मांग की है. आवेदन की प्रतिलिपि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, रांची के सचिव और मांडू प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह व्यय एवं निकासी पदाधिकारी को भी भेजी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
