रक्तदान के प्रति जागरूक होना सभी की जिम्मेदारी : विवेकानंद
रक्तदान के प्रति जागरूक होना सभी की जिम्मेदारी : विवेकानंद
चितरपुर. मुस्कुराहटें संस्था की ओर से चितरपुर प्रखंड के सुकरीगढ़ा सामुदायिक भवन में रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम सीसीएल रजरप्पा की सीएसआर योजना के तहत कराया गया. मुख्य वक्ता और संस्था के अध्यक्ष विवेकानंद वर्मा ने कहा कि रक्तदान एक ऐसा मानवीय कार्य है, जो जरूरत पड़ने पर अनगिनत जिंदगियों को बचा सकता है. उन्होंने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति के लिए नियमित रक्तदान पूरी तरह सुरक्षित है. इससे शरीर पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद हर युवा को रक्तदान की प्रक्रिया को समझते हुए समाज में योगदान देना चाहिए. उन्होंने लोगों से अपने परिजनों और आसपास के लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करने को कहा. सभी ने समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया. मौके पर नवीन कुमार, राजकुमार, विशाल वर्मा, अक्षय वर्मा, राजकुमार प्रसाद, जितेंद्र कुमार, मिथिलेश प्रसाद, अमन वर्मा, अभिषेक वर्मा, सुदर्शन प्रमाणिक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
