…पालू पिपरी टोला में काली पूजा मेला की तैयारी शुरू, समिति का गठन

श्री श्री काली पूजा समिति, पालू पिपरी टोला में रविवार को स्थानीय काली मंदिर परिसर में बैठक हुई.

By VIKASH NATH | October 6, 2025 9:41 PM

6 पीटीआर में बैठक करते पंचायतवासी -बैठक में मेला आयोजन की रूपरेखा बनी, 22 अक्टूबर को श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया जाएगा काली पूजा पतरातू. श्री श्री काली पूजा समिति, पालू पिपरी टोला में रविवार को स्थानीय काली मंदिर परिसर में बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 22 अक्तूबर (बुधवार) को काली पूजा मेला धूमधाम एवं पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनाया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता मोहन महतो व संचालन कामेश्वर महतो ने किया. मेला की तैयारी को लेकर सर्वसम्मति से कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष रवींद्र कुमार, उपाध्यक्ष राजेश कुमार महतो, सचिव नितेश कुमार महतो, उपसचिव दिनेश कुमार महतो, कोषाध्यक्ष बाबूलाल महतो, उपकोषाध्यक्ष सुरेश कुमार महतो को जिम्मेदारी सौंपी गयी. संरक्षक मंडल में पानो देवी मुखिया, पालू पंचायत, सुनीता देवी पंचायत समिति सदस्य,अजय कुमार सिंह पंचायत समिति सदस्य, उज्जवल सिंह उपमुखिया, पालू, गंगाधर महतो पूर्व मुखिया, रघुवीर महतो, दिनेश ठाकुर, भागीरथ महतो, रमेश पाहन, घनश्याम महतो, प्रताप सिंह, मनदीप महतो, संतोष चौधरी, फुलेश्वर महतो, महेंद्र नायक, फूलचंद महतो, प्रकाश राम, सर्वण महतो, किशोर उरांव, सोहराय उरांव, दिलीप गोसाई शामिल किए गए हैं. वहीं सदस्य मंडल में दिलीप कुमार, विमलेश कुमार महतो, दिनेश कुमार महतो, रामचरण कुमार, सोनू कुमार, जयप्रकाश कुमार, रविंद्र गंझू, हीरालाल मुंडा, अभय राम, विजय मुंडा, पंकज राम, सुनील प्रजापति, विनोद महतो, विशेश्वर महतो, महेंद्र कुमार नायक, राजू नायक, राहुल नायक, कृष्णा नायक, जेठा उरांव एवं मनोज महतो का नाम शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है