अरगड्डा में झारखंड स्तरीय बॉडी बिल्डिंग एंड मैन फिजिक प्रतियोगिता का आयोजन
अरगड्डा में झारखंड स्तरीय बॉडी बिल्डिंग एंड मैन फिजिक प्रतियोगिता का आयोजन
गिद्दी. बी स्ट्रांग जिम के तत्वावधान में अरगड्डा दुर्गा मंडप परिसर में रविवार को झारखंड स्तरीय बॉडी बिल्डिंग एंड मैन फिजिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक ममता देवी, पूर्व विधायक अंबा प्रसाद व कांग्रेसी नेता रंधीर गुप्ता ने किया. इस अवसर पर रामगढ़ विधायक ममता देवी ने कहा कि खेल ही युवाओं को एक सकारात्मक और अनुशासित जीवन की ओर ले जाते है. उन्होंने कहा कि झारखंड के युवाओं में असीम प्रतिभा है. ऐसे मंच उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते है. पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि बॉडी बिल्डिंग सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि अनुशासन, समर्पण व कठिन परिश्रम का प्रतीक है. बॉडी बिल्डिंग एवं मैन फिजिक प्रतियोगिता में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता को आठ कैटेगरी में विभाजित किया गया है. 50 किलोग्राम से कम, 50-55, 55-60, 60-65, 65-70, 70-75, 75-80 व 80 किलोग्राम से अधिक को शामिल किया गया है. मैन फिजिक प्रतियोगिता को दो कैटेगरी में बांटा गया है. जिसमें 165 सेंटीमीटर ऊंचाई से कम तथा 165 सेंटीमीटर ऊंचाई से अधिक को रखा गया है. आयोजकों ने बताया कि इन सभी कैटेगरी के विजेताओं के बीच ओवर ऑल विजेता का चयन किया जायेगा. ओवर ऑल विजेता को 5100 रूपये नकद, ट्रॉफी, सप्लीमेंट, प्रशास्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किया जायेगा. निर्णायक मंडली में सन्नी क्षत्री, किशोर कुमार, सलमान, एसके सोनू, भूपेश, सोनू, गौतम सोनी, राजू थापा शामिल है. प्रतियोगिता को सफल बनाने वालों में चुन्नू कुमार राम, सूरज गोप, अनुराग पात्रो, आर्यन यादव, मनोज गुप्ता, अभिषेक कुमार, राम, शिवा, लालू, एलेक्स, हितरो, राज गुप्ता, जेके, सूरज, रितेश, तन्मय, आकाश तिवारी, अनमोल, हिमांशु शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
