शबद कीर्तन कर गुरुनानक देव के संदेशों का बताया
शबद कीर्तन कर गुरुनानक देव के संदेशों का बताया
बरकाकाना. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा नयानगर, बरकाकाना में गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व रविवार को धूमधाम से मनाया गया. इसकी शुरुआत ग्रंथी गुरजीत सिंह ने सुखमनी साहब का पाठ कर की. रामगढ़ से आये रागी जत्था सरबजीत सिंह, अजीत सिंह, तबलावादक अमरजीत सिंह ने शबद कीर्तन कर गुरुनानक देव के संदेशों का बताया. अरदास कर सुख समृद्धि की कामना की गयी. इस दौरान गुरुद्वारा के लिए भूमिदान करने वाले स्व लाल सिंह सोनी के पुत्र डॉ नरेंद्र सिंह सोनी, तेजिंदर सिंह सोनी, मनपाल सिंह सोनी, व देवेंदर पाल सिंह सोनी को सरोपा भेंट किया गया. बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा, सअनि अरविंद सिंह, वार्ड पार्षद गीता देवी, समाजसेवी नेपाल यादव को गुरुद्वारा प्रबंधन ने सम्मानित किया. इस दौरान लोगों ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर गुरुद्वारा प्रधान मनोज मांगर, निर्मल सिंह, अमर सिंह, हैप्पी मांगर, रमेश सिंह सैनी, सतपाल बोहरा, लव कुमार, अरविंद सिंह, अमित कुमार, अमरजीत काैर, कैलाश कौर, हरविंदर कौर, कुंती कुमारी, परमीता कुमारी, शिल्पा मांगर, सुखविंदर कौर, जसपाल सिंह, गुरमीत कौर, जसविंदर सिंह, जुगनू मांगर, सतपाल बोहरा, बलबीर सिंह, जसविंदर कौर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
