गुरुनानकदेव के उपदेश को आत्मसात करने का संकल्प

गुरुनानकदेव के उपदेश को आत्मसात करने का संकल्प

By SAROJ TIWARY | November 5, 2025 9:52 PM

गिद्दी. श्रीगुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव पर गिद्दी गुरुद्वारा में बुधवार को धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. निशान साहिब की सेवा की गयी. प्रधान बाबा गुरमीत सिंह ने सुखमनी साहिब का पाठ किया. महिलाओं ने शबद कीर्तन किया. 31 अक्तूबर से लेकर चार नवंबर तक प्रभातफेरी निकाली गयी. श्रीगुरुनानकदेव के जीवन और उपदेश को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया. अरदास के बाद अटूट लंगर का आयोजन किया गया. मौके पर महेंद्रजीत सिंह, संतोष सिंह, प्रदीप सिंह, गुरमीत सिंह, बलजीत सिंह, कुलदीप सिंह, अमरजीत सिंह, अर्शदीप सिंह, बंटी सिंह, सोनू सिंह, रंजीत सिंह, बबलू सिंह, कुलविंदर सिंह, लक्की सिंह, पुरुषोत्तम सिंह उर्फ बिल्ला, बलबिंदर कौर, सिमरनजीत कौर, कुलदीप कौर, पूजा, पिंकी, पी कौर, गगनदीप, कैलाश कौर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है