गुरुनानक देव के प्रकाश उत्सव को लेकर छठे दिन निकाली गयी प्रभातफेरी

गुरुनानक देव के प्रकाश उत्सव को लेकर छठे दिन निकाली गयी प्रभातफेरी

By SAROJ TIWARY | October 28, 2025 8:48 PM

रामगढ़. सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव पर छठे दिन प्रभातफेरी निकाली गयी. इसमें निशान साहिब लेकर सरदार गुरजोत सिंह सैनी प्रभातफेरी का नेतृत्व कर रहे थे. प्रभातफेरी गुरुद्वारा साहिब से निकल कर किला मंदिर, लोहार टोला, चट्टी बाजार, झंडा चौक से होते हुए सुभाष चौक पहुंची. यहां से वापस गुरुद्वारा साहेब पहुंची. यहां प्रभातफेरी का स्वागत स्व सतपाल सिंह होरा के परिवार ने किया. गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी की ओर से सरदार तेजेंद्र सिंह सोनी जी ने सरदार सम्राट सिंह होरा जी को सिरोपा देकर सम्मानित किया. प्रभातफेरी में रामगढ़ गुरुद्वारा के प्रधान परमदीप सिंह कालरा, मीत प्रधान अमरजीत सिंह सैनी, हैप्पी छाबड़ा, सचिव हरदीप सिंह होरा, कोषाध्यक्ष रघुवीर सिंह छाबड़ा, तेजेंद्र सिंह सोनी, मंजीत सिंह, विंकल कालरा, प्रीतम सिंह कालरा, सुरजीत सिंह छाबड़ा, कुलजीत सिंह, राजा कालरा, सतपाल सिंह सलूजा, कंवलजीत सिंह लांबा, त्रिलोचन सिंह जस्सल, गुरजीत सिंह सलूजा, जगजीत सिंह सोनी, कमल जस्सल, विक्की छाबड़ा, नरेंद्र सिंह होरा शामिल थे. वहीं, सोमवार को निकाली गयी प्रभातफेरी में निशान साहिब लेकर सरदार जसकीरत सिंह सैनी प्रभातफेरी का नेतृत्व कर रहे थे. प्रभातफेरी का स्वागत स्व मदन मोहन भसीन जी के परिवार ने किया. गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी की ओर से बीबी राजेंद्र कौर (बबली कौर) ने बीबी ममता भसीन को सिरोपा देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है