पुलिस ने बाजार में अतिक्रमण करने वालों को चेताया

पुलिस ने बाजार में अतिक्रमण करने वालों को चेताया

By SAROJ TIWARY | November 13, 2025 11:39 PM

भुरकुंडा. भुरकुंडा बाजार में जाम को लेकर परेशान आम-आवाम की फरियाद लेकर थाना पहुंचे जनप्रतिनिधयों के साथ भुरकुंडा थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बाजार के मेन रोड में रोड मार्च किया. पुलिस ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी. कहा कि आपलोगों के कारण हर रोज बाजार में जाम लगता है. इससे आम जनता, तो परेशान हो ही रहे हैं. एंबुलेंस भी जाम में फंस जा रही है. फुटपाथ को खाली छोड़ दें. चेतावनी के बाद भी कोई दुकानदार फुटपाथ पर कब्जा करेगा, तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने क्षमतावान दुकानदारों से अपनी दुकानों के सामने सीसीटीवी कैमरा लगाने की भी अपील की. इससे पूर्व, बुधवार को थाना परिसर में उन्होंने जनप्रतिनिधियों व आमजनों के साथ बैठक भी की. इसमें लोगों ने बाजार जाम को क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या बतायी. इसके बाद यह कदम उठाया गया. बैठक में मुखिया उपेंद्र शर्मा, प्रदीप मांझी, अजय पासवान, चमनलाल, जगतार सिंह, नंदलाल रजक, जगतार सिंह, मुकेश राउत, अरविंद मंडल, संतन सिंह, राजेश कुमार, टिंकू कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है