::: छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण

::: छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण

By SAROJ TIWARY | October 28, 2025 9:14 PM

मगनपुर. मगनपुर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में श्रद्धा और उत्साह के साथ छठ महापर्व संपन्न हो गया. जानकारी के अनुसार, मगनपुर, चोकाद, बेटुल, डुंडीगाछी, सोसोकलां, सोसो खुर्द, महलीडीह, जांगी, धमनाटांड़, हेमतपुर, सुतरी, रकुवा, हेसापोड़ा, डीमरा, बंदा, मुरपा, चाड़ी, हुप्पू, बरियातू, साड़म, पूरबडीह, संग्रामपुर, कुम्हरदगा, बीसा, पतरातू, नावाडीह, सरगडीह, बरलंगा, ऊपरबरगा, तोयर और गोला समेत आस-पास के इलाकों में छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ अर्पित किया. मंगलवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ देकर पर्व का समापन हुआ. गोला क्षेत्र में छठ घाट पर समाजसेवियों ने छठव्रतियों को फल, फूल, नारियल का वितरण किया. कई जगहों पर भक्तों की सुविधा के लिए चाय-कॉफी के स्टॉल भी लगाये गये थे. घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था की भी विशेष व्यवस्था थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है