पतरातू–सोसोकलां सड़क जर्जर, ग्रामीणों ने मरम्मत की लगायी गुहार

गोला प्रखंड के पतरातू से सोसोकलां तक जाने वाली सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है

By VIKASH NATH | September 16, 2025 8:00 PM

फोटो फाइल : 16आर-3 बीडीओ को ज्ञापन सौंपते ग्रामीण गोला. गोला प्रखंड के पतरातू से सोसोकलां तक जाने वाली सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है. यह सड़क एनएच-23 से जुड़ने वाली एकमात्र सड़क है, 2009 में सड़क बनायी गयी थी. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि तब से लेकर अब तक इसकी कभी भी मरम्मत नहीं की गयी. जिस कारण आवागमन में लगातार परेशानी बढ़ती जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क में हजारों जगह-जगह बड़े गड्ढे हो गये हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में उक्त सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी. संवेदक के द्वारा काम के नाम पर दो वर्ष पहले गांव में पीसीसी पथ का निर्माण कार्य किया गया. लेकिन कालीकरण पथ का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया. इससे लोगों में नाराजगी है. ग्रामीणों ने प्रशासन और विभाग से सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू कराने की मांग की है. साथ निर्माण कार्य चालू नहीं होने पर ग्रामीण आंदोलन करने की चेतावनी दी. इस संबंध में ग्रामीणों ने बीडीओ को लिखित ज्ञापन सौंपा है. साथ इसकी प्रतिलिपि सांसद विधायक एवं पार्षद को सौंपा गया है. मौके पर सनोज कुमार महतो, उत्तम कुमार महतो, धर्मेंद्र कुमार महतो, सर्वेश्वर महतो, दीपक कुमार महतो, चितरंजन कुमार महतो, राजकुमार महतो सहित अन्य लोक शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है