कटिया व कोतो में लकड़बग्घे का खौफ, रतजगा कर रहे हैं ग्रामीण

कटिया व कोतो में लकड़बग्घे का खौफ, रतजगा कर रहे हैं ग्रामीण

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 10:23 PM

पतरातू. पतरातू प्रखंड के कटिया व कोतो के ग्रामीण लकड़बग्घा के भय से रतजगा कर रहे हैं. वह रातभर जागकर अपनी व मवेशियों की हिफाजत कर रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार, कुछ दिनों से रोज रात को कोई न कोई मवेशी मारा जा रहा था. मवेशी को कौन मारता है, इस बात का पता नहीं चल पा रहा था. बीते सोमवार को कटिया पंचायत के बरतुआ गांव की कुछ महिलाओं ने जंगल में सखुआ पत्ता तोड़ने के दौरान लकड़बग्घे को देखा. महिलाओं ने कहा कि जानवर के सिर पर लाल भूरे रंग का बाल है. वह लंबी छलांग लगाता है. ग्रामीणों ने पूरे मामले की जानकारी वन विभाग को दी. सूचना के बाद वन विभाग के वनरक्षी विजेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे व महिलाओं से पूछताछ के बाद लकड़बग्घा होने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि जिस तरह से इस जानवर में शिकार करने के लक्षण हैं, उससे स्पष्ट होता है कि वह लकड़बग्घा ही है. हमले के शिकार मवेशियों को ग्रामीणों ने दफना दिया था, जिस कारण उसका पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है