दो दिन की रिमांड पर पतरातू लाया गया गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव

दो दिन की रिमांड पर पतरातू लाया गया गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2025 10:43 PM

पतरातू. श्रीवास्तव गैंग के सरगना अमन श्रीवास्तव को पुलिस ने दो दिनों की रिमांड पर लिया है. पतरातू पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार की रात करीब नौ बजे अमन को कैदी वाहन से लेकर पतरातू थाना पहुंची. अमन से दो दिनों तक पतरातू थाने में पूछताछ की जायेगी. अमन पर हाल के दिनों में पतरातू थाना क्षेत्र में रेल ओवर ब्रिज निर्माण स्थल पर फायरिंग समेत अन्य मामले दर्ज थे. एसडीपीओ पवन कुमार, इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी एसके गुप्ता समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. इधर, पुलिस सूत्रों ने बताया कि रामगढ़ एसपी भी अमन से पूछताछ के लिए पतरातू थाना पहुंचेंगे. मालूम हो कि अमन श्रीवास्तव गिरोह के अपराधियों के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं. जेल में रहकर भी अमन अपने गिरोह का संचालन करता है. उसके इशारे पर गिरोह के गुर्गे घटनाओं को अंजाम देते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है