फैक्ट्री गेट के समक्ष शव रख कर परिजनों ने किया प्रदर्शन

फैक्ट्री गेट के समक्ष शव रख कर परिजनों ने किया प्रदर्शन

By SAROJ TIWARY | October 29, 2025 10:59 PM

परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर समय पर एंबुलेंस नहीं देने का लगाया आरोप प्रतिनिधि, बरकाकाना रामगढ़ नगर परिषद के वार्ड नंबर 19 हेहल स्थित मल्हार टोला निवासी पिंकी मल्हार की मौत बुधवार को हो गयी. परिजनों ने हेहल फैक्ट्री प्रबंधन पर एंबुलेंस नहीं देने का आरोप लगाते हुए फैक्ट्री गेट के समक्ष शव रख कर प्रदर्शन किया. मिली जानकारी के अनुसार, पिंकी मल्हार पिछले कई दिन से बीमार थी. मल्हार टोला जाने वाली सड़क खराब होने के कारण कोई भी वाहन जाने को तैयार नहीं हुआ. परिजनों ने हेहल फैक्ट्री प्रबंधन से अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस की मांग की. समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए रामगढ़ ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही पिंकी मल्हार ने दम तोड़ दिया. परिजनों ने आरोप लगाया कि समय पर प्रबंधन एंबुलेंस उपलब्ध करा देता, तो शायद पिंकी की जान बच सकती थी. पिंकी की मौत के बाद मल्हार टोला के लोगों ने शव के साथ हेहल फैक्ट्री के गेट के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने प्रबंधन से आश्रित को मुआवजा और उसके बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था करने की मांग की. प्रशासन की उपस्थिति में मांगों को लेकर वार्ता हुई, लेकिन इसमें कोई निष्कर्ष नहीं निकला. शुक्रवार को फिर से बैठक कर मांगों पर विचार -विमर्श करने का निर्णय लिया गया. मौके पर पूनम देवी, बबिता देवी, मीना देवी, आरती देवी, चांदनी देवी, क्रांति देवी, मनी देवी, लीला देवी, लिपि देवी, गुनी देवी, अनीता देवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है