चैंपियंस क्लब के खिलाड़ियों ने कराटे में चार पदक जीते
चैंपियंस क्लब के खिलाड़ियों ने कराटे में चार पदक जीते
कुजू. द चैंपियंस क्लब, रामगढ़ के चार खिलाड़ियों ने पांचवीं इस्ट इंडिया कराटे चैंपियनशिप में दो स्वर्ण व दो कांस्य पदक जीत कर क्लब और रामगढ़ जिले का मान बढ़ाया है. इसका आयोजन भुवनेश्वर स्थित उत्कल कराटे स्कूल में किया गया था. इसमें भारत के इस्ट जोन के सभी राज्यों के कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया था. इसमें कुजू के द चैंपियंस क्लब से रवि सोरेन, नैंसी सिंह, नैतिक वत्स, नव्या निमति, अर्पिता कुमारी मिश्रा और अदिति कुमारी मिश्रा ने भी झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कराटे प्रतियोगिता में भाग लिया. क्लब के छह खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में दो स्वर्ण व दो कांस्य पदक जीता. नैंसी सिंह ने स्वर्ण, नैतिक वत्स ने स्वर्ण, अर्पिता कुमारी मिश्रा ने कांस्य व अदिति कुमारी मिश्रा ने एक कांस्य पदक जीता. इस उपलब्धि पर क्लब के प्रशिक्षक सुमित कुमार, रवि सोरेन, मनोज कुमार सिंह, भारती सिंह, शैलेंद्र पांडेय, राहुल सिंह, राधिका सिंह, समीर कुमार, मनीष कुमार ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
