उपायुक्त ने झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण

उपायुक्त ने झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण

By SAROJ TIWARY | November 18, 2025 11:21 PM

छात्राओं की सुरक्षा, शिक्षा व पोषण व्यवस्था को मजबूत करें दुलमी. रामगढ़ उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने मंगलवार को झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, दुलमी का निरीक्षण किया. उन्होंने विद्यालय परिसर में उपलब्ध सभी मूलभूत सुविधा, शैक्षणिक व्यवस्था और बालिकाओं को दी जा रही सेवाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा और सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है. उपायुक्त ने सबसे पहले भोजनालय, रसोई घर और खाद्य सामग्री के भंडारण की स्थिति की जांच की. भोजन की गुणवत्ता का निरीक्षण करते हुए उन्होंने पोषण स्तर को और बेहतर बनाने और स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने काे कहा. उन्होंने कहा कि आवासीय विद्यालयों में रहने वाली बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराना आवश्यक है. उपायुक्त ने छात्राओं से शिक्षा, भोजन, स्वास्थ्य, खेलकूद और सुरक्षा को लेकर बातचीत की. छात्राओं ने दैनिक दिनचर्या और विद्यालय से मिलने वाली सुविधाओं से संबंधित अनुभव साझा किया. उपायुक्त ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी हर जरूरत और समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा. उपायुक्त ने कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी, कक्षाओं और खेल सामग्रियों का निरीक्षण किया. उन्होंने डिजिटल शिक्षण सामग्री की उपलब्धता, उपकरणों की कार्यशीलता और पुस्तकालय के उपयोग की स्थिति की जानकारी ली. उपायुक्त ने सभी सुविधाओं के नियमित रखरखाव, परिसर की स्वच्छता और छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने की बात कही. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम, बीडीओ अमित कुमार, सीओ किशोरी यादव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है