::: चितरपुर के पूर्व मुखिया चुट्टू स्वर्णकार का निधन, शोक

::: चितरपुर के पूर्व मुखिया चुट्टू स्वर्णकार का निधन, शोक

By SAROJ TIWARY | December 7, 2025 10:58 PM

चितरपुर. चितरपुर उत्तरी पंचायत के पूर्व मुखिया एवं समाजसेवी चुट्टू स्वर्णकार का निधन रविवार को चितरपुर रजरप्पा मोड़ स्थित उनके आवास में हो गया. वह पिछले कई माह से बीमार थे. सहज, सरल, मृदुभाषी और मिलनसार स्वभाव के धनी चुट्टू स्वर्णकार क्षेत्र में लोकप्रियता और सामाजिक योगदान के लिए जाने जाते थे. परिजनों के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार आठ दिसंबर को दामोदर नद स्थित श्मशान घाट में किया जायेगा. उनके निधन पर अनिल प्रसाद वर्मा, रवींद्र प्रसाद वर्मा, चंद्रशेखर पटवा, चंदन प्रसाद, दिलीप साव, कपिल प्रसाद, संजय प्रसाद, सत्यनारायण साहू, आदित्य वर्मा, वीरेंद्र यादव, विजय वर्मा, सहदेव कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, रंजन महतो, चितरंजन प्रसाद, शिवशंकर साव, शिवनारायण प्रसाद, मिथुन कुमार ने शोक व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है