प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश से की मुलाकात

प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश से की मुलाकात

By SAROJ TIWARY | November 18, 2025 11:32 PM

रामगढ़. जिला अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधिमंडल ने रामगढ़ व्यवहार न्यायालय में नवपदस्थापित प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो तौफीकुल हसन से शिष्टाचार मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने किया. संघ ने व्यवहार न्यायालय की न्यायिक प्रक्रिया में जिला अधिवक्ता संघ की ओर से सहयोग करने का भरोसा दिलाया. इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो तौफीकुल हसन ने भी अधिवक्ताओं से कहा कि बेंच और बार एक साइकिल की दो पहिया हैं. इनमें संतुलन बना कर चलने से ही आम लोगों को न्याय मिलेगा. उनका प्रयास लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करने का होगा. करे, ताकि आम जनों को न्याय मिल सके. इस दिशा में बार और बेंच को न्यायिक प्रक्रिया में एक दूसरे का सहयोग करते हुए कार्य करना चाहिए. इस अवसर पर संघ के महासचिव सीताराम, कार्यकारिणी सदस्य सुबोध पांडेय, अधिवक्ता ओमचंद्र नारायण, अभिषेक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है