नौकरी या फांसी की मांग पर अड़े सौंदा बस्ती के रैयत

नौकरी या फांसी की मांग पर अड़े सौंदा बस्ती के रैयत

By SAROJ TIWARY | November 7, 2025 10:15 PM

उरीमारी. सयाल डी परियोजना में विगत दो महीने से लगातार आंदोलन कर रहे सौंदा बस्ती के रैयत अब प्रबंधन के सामने पूरी तरह डट गये हैं. रैयतों ने अब नौकरी दो या फांसी दो का नारा बुलंद करते हुए कहा कि हमारी जमीन के बदले प्रबंधन नौकरी नहीं दे रहा है. प्रबंधन हमें या तो नौकरी दे या फिर फांसी. हमलोग आंदोलन से पीछे हटने वाले नहीं हैं. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे विनोद साव ने कहा कि दो दिन पूर्व सीसीएल सीएमडी से हुई वार्ता भी विफल रही. प्रबंधन हमारी जमीन के बदले नौकरी व अन्य सुविधाएं देने के मूड में नहीं है. मौके पर रामसेतु कुमार, विजय कुमार, सूरज कुमार, दशरथ, सरवर लाल, पवन कुमार, धनेश्वर, अजीत कुमार, नंदलाल कुमार, अशोक साहू, विकास कुमार, अजीत कुमार, वीणा देवी, रजनी देवी, सरिता देवी, ललिता देवी, पूनम देवी, किरण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है