स्थापना दिवस पर पतरातू डैम में नौका रेस का आयोजन
स्थापना दिवस पर पतरातू डैम में नौका रेस का आयोजन
भुरकुंडा. झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को पतरातू डैम में नौका रेस का आयोजन हुआ. इसमें हरिहरपुर पंचायत ने लबगा पंचायत को हराया. विजेता टीम को 10 हजार व उप विजेता टीम को पांच हजार का पुरस्कार दिया गया. रेस का उद्घाटन विधायक रोशनलाल चौधरी ने किया. विधायक श्री चौधरी ने बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए उनके संघर्ष को याद किया. श्री चौधरी ने कहा कि ड्रैगन बोट खिलाड़ियों ने नौका रेस का आयोजन करना काफी प्रशंसनीय है. मौके पर खिलाड़ियों ने अपनी परेशानी साझा करते हुए विधायक से सहयोग की अपील की. मौके पर मुखिया किरण देवी, मनोज राम, संजय कुमार, संतोष कुमार, पूजा कश्यप, दिलेश्वर कुमार, लालू कुमार, भुनेश्वर मुंडा, भोला मुंडा, राजेंद्र, सुलेंद्र मुंडा, सिकेंद्र, प्रभु, सपना, सुशीला उपस्थित थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
