शिलापट तोड़ने से ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों में नाराजगी

शिलापट तोड़ने से ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों में नाराजगी

By SAROJ TIWARY | November 6, 2025 10:50 PM

एक दिन पहले ही विधायक ने किया था उद्घाटन कुजू. बरमसिया से पोचराडहर तक प्रस्तावित सड़क निर्माण योजना के शिलान्यास के अगले ही दिन शिलापट तोड़ने की घटना से क्षेत्र में आक्रोश है. बुधवार को डीएमएफटी मद से लगभग एक करोड़ 28 लाख रुपये की लागत से इस सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास मांडू विधायक तिवारी महतो ने किया था. गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने देखा कि शिलान्यास स्थल पर लगा शिलापट अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया है. इसकी सूचना फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने इसकी निंदा करते हुए इसे विकास कार्यों में बाधा डालने की कोशिश बताया. जिला परिषद सदस्य तापेश्वर महतो, मुखिया सरोज कुमारी के पति और पंचायत के पूर्व मुखिया शक्ति कुमार महतो समेत अन्य जनप्रतिनिधि घटना स्थल पहुंचे और नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच कर दोषियों की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है