चितरपुर : एपेक्स पब्लिक स्कूल का मोबाइल ऐप लॉन्च

चितरपुर : एपेक्स पब्लिक स्कूल का मोबाइल ऐप लॉन्च

By SAROJ TIWARY | December 7, 2025 10:29 PM

चितरपुर. चितरपुर प्रखंड के मारंगमरचा स्थित एपेक्स पब्लिक स्कूल ने शिक्षा क्षेत्र में तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देते हुए अपना अधिकृत मोबाइल ऐप एपेक्स पब्लिक स्कूल लॉन्च किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य अभिभावकों – विद्यालय संवाद को डिजिटल और पारदर्शी बनाना था. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के संस्थापक बाबूराम महतो ने की. इसके बाद तकनीकी टीम ने ऐप की लाइव प्रस्तुति दी. अभिभावकों को इसके उपयोग व फीचर्स की जानकारी दी. ऐप में दैनिक उपस्थिति, फीस विवरण व ऑनलाइन भुगतान, होमवर्क व असाइनमेंट, नोटिस, परीक्षा परिणाम और प्रगति रिपोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. अभिभावकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐप से संचार व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी. संस्थापक श्री महतो ने कहा कि डिजिटल तकनीक शिक्षा की गुणवत्ता और पारदर्शिता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है