छठ को लेकर लबगा में ग्रामीणों की बैठक, मंदिर में बनेगी सूर्य प्रतिमा

मां पंचबहिनी मंदिर लबगा के प्रांगण में सोमवार को ग्रामीणों की बैठक हुई.

By VIKASH NATH | October 6, 2025 9:43 PM

6बीएचयू0001-बैठक में उपस्थित लोग. भुरकुंडा. मां पंचबहिनी मंदिर लबगा के प्रांगण में सोमवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मंदिर विकास समिति के सचिव सुरेश गोप ने की. बैठक में छठ पर्व की तैयारी पर चर्चा करते हुए इसे भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही निर्णय हुआ कि मंदिर परिसर में सूर्य मंदिर निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा, ताकि श्रद्धालुओं को पूजा की स्थायी सुविधा मिल सके. बैठक में सर्वसम्मति से कमेटी का गठन किया गया. जिसमें संरक्षक नंदलाल महतो, रंजीत यादव, छोटू प्रसाद, अध्यक्ष रामेश्वर गोप, सचिव सुरेश गोप, कोषाध्यक्ष कैलाश मुंडा, कार्यकारी अध्यक्ष बादल पाहन, उपाध्यक्ष लखन मुंडा, मनोज यादव, विजय साव, दिलीप साहू, अभिषेक नागवंशी, उप सचिव विनोद यादव, कृष्ण प्रसाद, प्रिंस कुमार, सागर मुंडा, राहुल कुशवाहा, संगठन सचिव अनिल यादव, प्रभात यादव, अनिल साव, अविनाश तुरी, राहुल कुमार, कन्हैया कुमार, रॉकी कुमार, उप कोषाध्यक्ष संदीप यादव, सक्रिय सदस्य अजीत कुमार यादव, बंटी यादव, विकास साव, सुधांशु कुमार, मुकेश यादव, अमित कुमार, हर्ष यादव, विशाल कुमार, सौरभ यादव, रोशन राजेश यादव, विनोद यादव, बीरबल विश्वकर्मा, अशोक तुरी, शिव कुमार, उमेश यादव, भीमसेन, अर्जुन तुरी, बीरबल दांगी, लखी महतो, महेंद्र साव शामिल हैं. इसके अलावा सफाई व्यवस्था योगेश कुमार, विद्युत व्यवस्था रामनाथ मुंडा, आकाश साव, साज-सज्जा व्यवस्था पंकज कुमार यादव, भोला प्रसाद, चंदा प्रभारी राजेश पाठक, पूजा प्रभारी शशि मिश्रा, सलाहकार डोमन महतो, अजय भगत, लक्ष्मण साहू, बिरसा मुंडा, हुलास गोप, प्रकाश साहू चुने गये. अध्यक्ष रामेश्वर गोप ने कहा कि छठ महापर्व केवल पूजा-अर्चना का पर्व नहीं, बल्कि यह सामाजिक एकता, स्वच्छता व श्रद्धा का प्रतीक है. इसे सभी लोग मिलकर भव्यता से मनायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है