मशरूम उत्पादन की संपूर्ण प्रक्रिया की दी जानकारी

मशरूम उत्पादन की संपूर्ण प्रक्रिया की दी जानकारी

By SAROJ TIWARY | November 16, 2025 11:08 PM

गोला. गोला प्रखंड के पंचायत सचिवालय, चाड़ी में उद्यान विभाग की ओर से संचालित पांच दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण का समापन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उद्यान पदाधिकारी जसवंत कुमार, मुखिया प्रतिनिधि मो जावेद, राजेश कुमार गुप्ता, प्रभाकर, विजय कुमार महतो मौजूद थे. जिला उद्यान पदाधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को मशरूम का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ना है. उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त प्रतिभागियों को मशरूम की खेती करने पर जोर दिया. प्रशिक्षण में कुल 17 प्रतिभागी शामिल हुए. इस दौरान मशरूम उत्पादन की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षक स्वामी सुशीलानंद ने बीज चयन, तापमान नियंत्रण, बिस्तर निर्माण, फसल प्रबंधन और पैदावार बढ़ाने की तकनीक के बारे में जानकारी दी. उन्होंने प्रैक्टिकल के माध्यम से प्रतिभागियों को मशरूम बनाने की तकनीक का सीधा अनुभव भी कराया. प्रशिक्षण का आयोजन एपीपी एग्रीगेट खूंटी ने किया. प्रशिक्षण में चंचला कुमारी, मालती कुमारी, श्रद्धा देवी, सरोज कुमारी, गोकुल महतो, गुलाब कुशवाहा, महेंद्र महतो, बासुदेव महतो, जावेद अंसारी, लाली प्रसाद भगत, लालदेव मांझी, संतोष रविदास, सुधीर महतो, जगदीश बेदिया, विनय कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है