मांगों को लेकर लोकल सेल के मजदूरों ने रैलीगढ़ा, गिद्दी सी व गिद्दी में किया प्रदर्शन

मांगों को लेकर लोकल सेल के मजदूरों ने रैलीगढ़ा, गिद्दी सी व गिद्दी में किया प्रदर्शन

By SAROJ TIWARY | October 29, 2025 10:57 PM

प्रबंधन को सौंपा मांग पत्र, आंदोलन की दी है चेतावनी प्रतिनिधि, गिद्दी आठ सूत्री मांगों को लेकर बिहार कोलियरी कामगार यूनियन ने बुधवार को रैलीगढ़ा परियोजना कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा. मौके पर यूनियन के धनेश्वर तुरी, आरडी मांझी, पच्चू राणा, दशरथ करमाली, कैलाश महतो, रसका हेंब्रम, बहादुर बेदिया ने अपनी-अपनी बातें रखीं. वक्ताओं ने प्रबंधन से रोड सेल में पे लोडर लोडिंग बंद कर हैंड लोडिंग चालू कराने की मांग की. वक्ताओं ने रोड सेल में इ-ऑक्शन का डीओ ऑफर ज्यादा से ज्यादा देने, पूर्व की तरह लोकल सेल में संचालन की व्यवस्था कराने, लिफ्टिंग व पेलोडर का काम सेल संचालन समिति से कराने की मांग की. वक्ताओं ने प्रबंधन को चेतावनी दी है कि सात से आठ दिन में हमारी मांगों पर उचित कदम नहीं उठाया जायेगा, तो इसके विरोध में आंदोलन तेज किया जायेगा. इसकी अध्यक्षता सुंदरलाल बेदिया ने की. प्रदर्शन में रामकिशुन मुर्मू, मनीष किस्कू, अशोक गुप्ता, इस्लाम अंसारी, महेश बेदिया, जैनुल, ललित महतो, जगदीश महतो, बोधन महतो उपस्थित थे. उधर, छह सूत्री मांगों को लेकर रैयत विस्थापित मोर्चा ने बुधवार को गिद्दी परियोजना कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और मांग पत्र सौंपा. सभा में दिनेश्वर गंझू, महादेव महली, भीम साव, पप्पू सिंह, प्रेमचंद गंझू, मनोज महली, मंटू मांझी, अमरलाल बेदिया, रमेश सोरेन ने अपनी-अपनी बातें रखीं. वक्ताओं ने रोड सेल तथा पावर प्लांट की लोडिंग राशि मजदूरों को प्रतिदिन भुगतान कराने की मांग की. इसकी अध्यक्षता विकास कुमार गंझू ने की. संचालन सुनील गंझू ने किया. प्रदर्शन में दुबराज गंझू, शंकर करमाली, राजदीप गंझू, विजय, लक्ष्मीनारायण, दिलीप, मेघनाथ, राजेश, मानकी, रमेश, विकास, रमेश, मनोज, गणेश, कुलदीप, समीर, पवन, राजकुमार, मोना, बुधन, विनोद, सुग्रीव, द्वारिका, चंदन, राजेंद्र, ओमप्रकाश, तुलसी, रोहित, भोला, वंशी, सूरज, राजू, जगलाल उपस्थित थे. आठ सूत्री मांगों को लेकर रोड सेल संचालन समिति ने बुधवार को गिद्दी सी परियोजना कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा गया. मौके पर लखनलाल महतो, विजय हांसदा, राजेश महतो, असलम अंसारी ने अपनी-अपनी बातें रखीं. वक्ताओं ने इ-ऑक्शन की नयी ग्रेडिंग नीति को वापस लेने व क्रशर प्रबंधन के साथ हुए समझौते को अविलंब लागू कराने की मांग की. प्रदर्शन में जयलाल महतो, तुलसी महतो, भुवनेश्वर बेदिया, श्रीनाथ महतो, नेमन यादव, कुलेश्वर राम, तहसीन कमर, राजन, बिहारी महतो, पी ठाकुर, हृदय महतो उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है