कुजू ओपी परिसर के सौंदर्यीकरण को लेकर ग्रामीणों व जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक

कुजू ओपी परिसर के सौंदर्यीकरण को लेकर ग्रामीणों व जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक

By SAROJ TIWARY | November 13, 2025 11:41 PM

स्मार्ट पुलिसिंग को लेकर ओपी परिसर का हो रहा कायाकल्प, ग्रामीणों व जन प्रतिनिधियों ने उठाया अतिक्रमण का मुद्दा 13 कुजू. बैठक में शामिल ओपी प्रभारी व ग्रामीण. कुजू. कुजू ओपी के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का उद्देश्य पुलिस बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है. उक्त बातें कुजू ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने कही. वह गुरुवार को कुजू ओपी परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए ग्रामीणों व जन प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि कुजू ओपी का भवन जर्जर हो गया है. शांति समिति की बैठक में और अधिक लोग शामिल हो सके, इसके लिए परिसर सौंदर्यीकरण सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. जन प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने अपनी सहमति जताते हुए कहा कि ओपी प्रभारी की पहल सराहनीय है. कुजू ओपी को अत्याधुनिक बनाने की दिशा में यह एक सही कदम है. इसमें नये भवन के निर्माण के साथ पुराने भवन का नवीनीकरण किया जायेगा. नये उपकरणों और प्रौद्योगिकी के साथ ओपी को लैस किया जा रहा है. सौंदर्यीकरण से ओपी में काम करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए बेहतर कार्य वातावरण और जनता के लिए अधिक सुविधाजनक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. कब्जा के कारण आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है : बैठक में ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने ओपी प्रभारी के समक्ष नया मोड़ से लेकर ट्रांसपोर्ट नगर तक सड़क के किनारे पूरा अतिक्रमण व कुजू चौक से नया बाजार जाने वाले मार्ग में भी दुकानदारों द्वारा कब्जा कर उसे संकीर्ण बनाने की जानकारी दी. ग्रामीणों ने कहा कि कब्जा करने के कारण आये दिन यहां जाम की स्थिति बनी रहती है. एंबुलेंस समेत लोगों को आवागमन में परेशानी होती है. इस पर ओपी प्रभारी ने कहा कि इस मामले को लेकर दंडाधिकारी नियुक्त किया जा चुका है. अतिक्रमण किये हुए लोगों को नोटिस भी जारी कर दिया गया है. जल्द ही अतिक्रमण मुक्त अभियान चला कर लोगों को राहत देने का काम किया जायेगा. बैठक में ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, समाजसेवी अमर सिंह, प्रेम प्रसाद, जगेश्वर प्रजापति, शिबू प्रसाद, खोगेंद्र साहू, रतन प्रसाद साहू, जगदीश महतो, इंद्र प्रसाद गुप्ता, धर्मराज राम, मोती प्रसाद, मनीष कुमार, शंभूलाल ठाकुर, सुरेंद्र कुमार, मो अली हुसैन, मो अफजल, क्यूम खान, अनिल अग्रवाल, मिन्हाल खान, दानिश खान, गुड्डू खान, अखिलेश सिंह, नरेश पटेल, श्रवण सिंह, दिनेश साहू, जीतेंद्र गुप्ता, शमीम अंसारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है