वीर कुंवर सिंह के आदर्शों से प्रेरणा लें : एसएन सिंह
वीर कुंवर सिंह के आदर्शों से प्रेरणा लें : एसएन सिंह
::::पतरातू में बाबू वीर कुंवर सिंह का मनाया गया जन्मोत्सव पतरातू. मिडवे रिसोर्ट में शुक्रवार को बाबू वीर कुंवर सिंह का जन्मोत्सव मनाया गया. मौके पर रिसोर्ट परिसर में कुंवर सिंह की प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि सिद्धनाथ सिंह, रामाशंकर तिवारी व मनीष कुमार सिंह ने किया. इसके बाद क्षेत्र के गरीबों को रिसोर्ट में खाना खिला कर उनके बीच कंबल का वितरण किया गया. बिहार के रमेश तिवारी व उनकी टीम को विधायक रोशनलाल चौधरी ने सम्मानित किया. मुख्य अतिथि सिद्धनाथ सिंह ने कहा कि वीर कुंवर सिंह केवल बिहार या झारखंड नहीं, बल्कि पूरे देश की वीरता और स्वाभिमान के प्रतीक हैं. आज उनकी जयंती पर हम सबको उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए. रामाशंकर तिवारी ने कहा कि कुंवर सिंह ने 1857 के संग्राम में जिस साहस और नेतृत्व का परिचय दिया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है. विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा कि आज का कार्यक्रम सामाजिक समरसता व देशभक्ति का उदाहरण है. कुंवर सिंह जैसे शूरवीरों की परंपरा को आगे बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है. कार्यक्रम की अध्यक्षता मनीष कुमार सिंह ने की. संचालन विनय कुमार सिंह ने किया. मौके पर रिझन देवी, पंचम मुंडा, धर्मेंद्र सिंह, जयप्रकाश सिंह, राहुल रंजन, प्रदीप कुमार सिंह, उदय कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, मकसूदन सिंह, श्यामानंद सिंह, उपेंद्र सिंह, मंजीत रंजन, शैलेंद्र कुमार सिंह, मिथिलेश सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, प्रथम चौधरी, प्रिंस उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
