बड़कीडुंडी में रहस्यमयी उपकरण बना कौतूहल का विषय
बड़कीडुंडी में रहस्यमयी उपकरण बना कौतूहल का विषय
कुजू. छोटकीडुंडी पंचायत सचिवालय के समीप बड़कीडुंडी में गुरुवार सुबह आसमान से एक रहस्यमयी उपकरण खेत से गिरा. बताया जाता है कि जलसहिया सह बड़कीडुंडी निवासी रेणु कुमारी (पति कैलाश महतो) ने अपने खेत में एक चमकते उपकरण को देखा. नजदीक जाकर देखा, तो एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जमीन पर पड़ा था. इसकी लाइट जल रही थी. एक फटा हुआ गुब्बारा भी था. इसकी सूचना मुखिया रामसेवक महतो को दी गयी. वहीं, मुखिया ने कुजू पुलिस को सूचना दी. उपकरण पर भारत मौसम विज्ञान विभाग, भारत सरकार का लेबल सहित मेड इन कोरिया अंकित देख ग्रामीणों की उमड़ी भीड़ में कौतूहल और आशंका फैल गयी. चर्चा है कि यह मौसम विभाग का उपकरण है, जो ऊपरी वायुमंडल के मौसम संबंधी अवलोकन के लिए डिस्पोजल उपकरण है. इसे प्रयोग के लिए छोड़ा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
