मांगें नहीं मानने पर बलकुदरा खदान का होगा काम ठप

मांगें नहीं मानने पर बलकुदरा खदान का होगा काम ठप

By SAROJ TIWARY | October 29, 2025 11:04 PM

भुरकुंडा. बलकुदरा स्थित पंचायत भवन में बुधवार को बलकुदरा के विस्थापित-प्रभावितों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें भुरकुंडा लोकल सेल के मुद्दे पर कहा कि कुछ लोग सेल खोलने में बाधा डाल रहे हैं. सेल नहीं खुलने से विस्थापितों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. बताया गया कि 31 अक्तूबर को भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी को मांग पत्र सौंप कर सेल में 20 प्रतिशत हिस्से की मांग की जायेगी. इसके अलावा बलकुदरा में सीसीएल की जमीन पर शराब भट्ठी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने, बलकुदरा में खाली जमीन को समतल कर ग्रामीणों को वापस लौटाने, उत्खनन कार्य के कारण नीचे चले गये जलस्तर को सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाने, सीसीएल द्वारा बनाये जा रहे इको पार्क में बलकुदरा के बेरोजगारों को शत-प्रतिशत रोजगार देने की मांग की जायेगी. कहा गया कि मांग पत्र सौंपने के एक सप्ताह के अंदर यदि प्रबंधन ने पहल नहीं की, तो बलकुदरा खदान का कामकाज ठप करा दिया जायेगा. प्रेस कांफ्रेंस में मुखिया विजय मुंडा, झरी मुंडा, विजय साहू, योगेंद्र यादव, राजाराम प्रसाद, राजू मुंडा, संजय यादव, उकेश यादव, अजय यादव शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है