कृषि विज्ञान केंद्र से जुड़ कर आत्मनिर्भर हो रहे हैं किसान

कृषि विज्ञान केंद्र से जुड़ कर आत्मनिर्भर हो रहे हैं किसान

By SAROJ TIWARY | November 16, 2025 11:05 PM

मांडू. मांडू प्रखंड के उदलू गांव में कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) ने गोष्ठी सह प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के निदेशक डॉ अनूप दास व विशिष्ट अतिथि के रूप में आइएआरआइ, झारखंड के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ पंकज सिन्हा थे. कृषि विज्ञान केंद्र रामगढ़ के केंद्राध्यक्ष डॉ सुधांशु शेखर ने अतिथियों को उदलू गांव में अनुसूचित जाति उप-योजना के तहत संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी. मशरूम उत्पादन, सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण और महिला समूहों में उद्यमिता विकास का स्थलीय निरीक्षण कराया. उदलू गांव के मुखिया रामेश्वर राम, स्थानीय प्रगतिशील किसान राज कुमार, बसंत कुमार रवि के साथ ग्रामीणों ने अतिथियों का स्वागत किया. मुख्य अतिथि डॉ अनूप दास ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान किसानों से बातचीत कर कृषि विज्ञान केंद्र, रामगढ़ से प्राप्त होने वाली कृषि नवीनतम तकनीकी जानकारी एवं उपादान से लाभ के बारे में जानकारी ली. इसमें बकरी पालन एवं मशरूम उत्पादन कर रहे प्रगतिशील किसान संजय राम, राज कुमार व बसंत कुमार रवि ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र, रामगढ़ से प्राप्त होने वाली कृषि नवीनतम तकनीकी जानकारी एवं अनुसूचित जाति उप-योजना से प्राप्त उपादान के सहयोग से इस वर्ष सुकर पालन से डेढ़ से दो लाख, जबकि मशरूम उत्पादन से पांच से आठ हजार प्रतिमाह आमदनी हो रही है. महिला किसान पिंकी देवी, माधुरी देवी, खुशबू देवी रूबी देवी की सिलाई इकाइयों का निरीक्षण किया. इसमें महिला किसानों ने बताया कि वे पहले हर चीज के लिए अपने पति और घरवालों पर आश्रित थी. आज कृषि विज्ञान केंद्र, रामगढ़ से जुड़ने के बाद प्राप्त सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण और अनुसूचित जाति उप योजना से प्राप्त प्रोत्साहन उपादान के रूप में सिलाई मशीन द्वारा प्रतिमाह आठ से 15 हजार की आमदनी कर बहुत से आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आत्मनिर्भर महसूस कर रही हैं. मुख्य अतिथि डॉ अनूप दास ने किसानों के फसल प्रक्षेत्र का भी भ्रमण कर तकनीकी सुझाव दिया. मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ इंद्रजीत, डॉ धर्मजीत खेरवार, सनी कुमार एवं रौशन कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है