रामगढ़ में झामुमो की पुरानी ख्याति फिर लौटेगी : चित्रगुप्त महतो
रामगढ़ में झामुमो की पुरानी ख्याति फिर लौटेगी : चित्रगुप्त महतो
::: ऐतिहासिक रूप से मनाया जायेगा शहीद सोबरन सोरेन का शहादत दिवस रजरप्पा. रजरप्पा मंदिर स्थित वन विभाग के गेस्ट हाउस में शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में केंद्रीय सदस्य चित्रगुप्त महतो, सोनाराम मांझी, एतो बास्के मौजूद थे. बैठक में संगठन की मजबूती और तीसरे चरण में शुरू होने जा रहे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पर चर्चा की गयी. कार्यकर्ताओं से कहा गया कि वे गांव-गांव जाकर लोगों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दें. बैठक में तय किया गया कि जनसंपर्क अभियान को और प्रभावी बनाया जायेगा. इससे संगठन की जड़ें गांव स्तर तक मजबूत हों. केंद्रीय सदस्य श्री महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतर रही है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम ने जनता के बीच विश्वास का माहौल बनाया है. यह सरकार की संवेदनशीलता और सेवा भावना का प्रतीक है. अब जिम्मेदारी हमारी है कि हम कार्यकर्ता इस अभियान को हर गांव तक पहुंचाये. बैठक में अन्य वक्ताओं ने कहा कि 27 नवंबर को बरलंगा लुकैयाटांड़ में शहीद सोना सोबरन का शहादत दिवस ऐतिहासिक रूप से मनाया जायेगा. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय होकर तैयारी में जुटने का आह्वान किया गया. घाटशिला उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति भी तय की गयी. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय सदस्य महेंद्र मुंडा एवं संचालन हरिलाल बेदिया ने किया. मौके पर सगीर हुसैन, अकल उरांव, विजय राम, साजिद आलम, खुर्शीद आलम, शिव बेदिया, बबलू यादव, दुर्गा चौधरी, खुदीराम महतो, विनय मुन्ना, कृति करमाली, रणजीत बेसरा, राजेश कुशवाहा, करण मुंडा, मालती देवी, चंद्रदेव महतो, आलम अंसारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
