इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व पटेल जयंती पर श्रद्धांजलि सभा

इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व पटेल जयंती पर श्रद्धांजलि सभा

By SAROJ TIWARY | October 31, 2025 9:33 PM

रामगढ़. रामगढ़ जिला पेंशनर कल्याण समाज कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार पटेल की जयंती शुक्रवार को मनायी गयी. जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी दूरदर्शिता व साहस की प्रतिमूर्ति थीं. पाकिस्तान को परास्त कर उन्होंने बांग्लादेश का निर्माण कराया. हरित क्रांति, बैंक, कोयला खदान व एलआइसी का राष्ट्रीयकरण किया. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देशी रियासतों के विलय में उनके कूटनीतिक कौशल ने भारत की एकता को मजबूत किया. मौके पर देवशरण महतो, रामप्रसाद महतो और लाल बहादुर चौधरी ने भी स्व इंदिरा गांधी व स्व पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला. बैठक में आशुतोष सिंह, देवशरण महतो, लाल बहादुर चौधरी, रमेश कुमार महतो, सुभाष ठाकुर, त्रिभुवन महतो, प्रेम कुमार महतो, डब्लू कुमार, शुभम उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है