आयुष्मान आरोग्य शिविर में 116 लोगों की हुई जांच

आयुष्मान आरोग्य शिविर में 116 लोगों की हुई जांच

By SAROJ TIWARY | October 30, 2025 10:36 PM

मांडू. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मांडू में गुरुवार को आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, विधायक प्रतिनिधि बालेश्वर भुइया, मांडू चट्टी की मुखिया अनीता देवी व मांडूडीह मुखिया बैजनाथ राम ने किया. कार्यक्रम में नौ स्टॉल लगाये गये थे. यहां मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की गयी. इनमें रजिस्ट्रेशन काउंटर, परिवार नियोजन केंद्र, आभा कार्ड, आयुष्मान कार्ड, टीकाकरण, दवा वितरण केंद्र, मलेरिया, टीबी, कुष्ठ, फाइलेरिया, सिकल सेल, एचआइवी, किशोरी स्वास्थ्य जांच, फ्लोरोसिस जांच, आयुष चिकित्सा और एनसीडी (गैर संचारी रोग) स्क्रीनिंग जैसी सेवा शामिल थीं. आयुष्मान आरोग्य शिविर में 116 लोगों ने विभिन्न काउंटरों पर जाकर जांच और उपचार की सुविधा प्राप्त की. मरीजों का इलाज डॉ रश्मि रोमिला, डॉ ज्ञान प्रकाश व डॉ पंचम घासी ने किया. जांच के बाद मरीजों को नि:शुल्क दवा दी गयी. मौके पर परमेश्वर ठाकुर, निर्मला बरला, संगीता कुमारी, अनिल कुमार, फूल कुमारी, अजय टोप्पो, अंजना कुमारी, सोनी कुमारी, तरुण, डॉली कुमारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है