चितरपुर में तीन दिनों से पेयजलापूर्ति ठप, 25 हजार लोग प्रभावित
चितरपुर में तीन दिनों से पेयजलापूर्ति ठप, 25 हजार लोग प्रभावित
::::छठ के दिन भी नहीं मिला पानी, ग्रामीणों ने की शीघ्र जलापूर्ति कराने की मांग ::::रजरप्पा मोड़ स्थित पंप में तकनीकी खराबी के कारण बाधित है जलापूर्ति चितरपुर. चितरपुर क्षेत्र में पिछले तीन दिन से पेयजलापूर्ति पूरी तरह ठप रहने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. स्थिति इतनी गंभीर हो गयी है कि लोक आस्था के महापर्व छठ के अंतिम दिन भी घरों में पानी नहीं पहुंचा. व्रतियों और श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना के साथ-साथ दैनिक कार्यों में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार, चितरपुर, मारंगमरचा, सोंढ़, तेबरदाग और कपरकट्टा टांड़ सहित आस-पास के कई गांवों में जलापूर्ति बाधित है. इसके कारण लगभग 25 हजार से अधिक लोग प्रभावित हैं. बताया जाता है कि रजरप्पा मोड़ स्थित पंप में तकनीकी खराबी के कारण लोगों को हैंडपंपों और कुओं से पानी लाना पड़ रहा है. कई जगहों पर महिलाएं और बच्चे दूर-दराज से पानी ढोने को विवश हैं. छठ जैसे पवित्र पर्व पर भी स्वच्छ जल की कमी से श्रद्धालु काफी परेशान दिखे. ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या कोई नयी नहीं है. पाइपलाइन लीकेज, स्टार्टर खराब, मोटर जलने और रख – रखाव की कमी के कारण अक्सर जलापूर्ति बाधित रहती है. छठ पर्व के दौरान भी विभागीय उदासीनता के कारण कोई सुधारात्मक कदम नहीं उठाया गया. लोगों ने बताया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की गयी है. आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द जलापूर्ति बहाल नहीं की गयी, तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों ने भी प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है. लोगों ने कहा कि पेयजल समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाये, ताकि भविष्य में लोगों को इस तरह की परेशानी न झेलनी पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
