ईमानदारी और पारदर्शिता ही सच्ची सतर्कता : आशीष

ईमानदारी और पारदर्शिता ही सच्ची सतर्कता : आशीष

By SAROJ TIWARY | November 12, 2025 10:41 PM

रजरप्पा. सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत सरस्वती विद्या मंदिर, रजरप्पा प्रोजेक्ट की छात्राओं ने बुधवार को जागरूकता मार्च निकाला. यह मार्च रजरप्पा कॉलोनी परिसर से होकर गुजरा. कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों में सतर्कता और पारदर्शिता के प्रति जागरूकता फैलाना था. सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के सीएसआर नोडल अधिकारी आशीष झा ने कहा कि युवा पीढ़ी का इस अभियान में जुड़ना समाज में सकारात्मक परिवर्तन का प्रतीक है. सतर्कता केवल एक पहल नहीं, बल्कि यह एक जीवन मूल्य है. उन्होंने बच्चों से ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का संकल्प लेने का आह्वान किया. विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में नैतिकता और जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है