इच्छाशक्ति होने पर कबाड़ की जुगाड़ से भी नयी कलाकृति बन सकती है : जीएम

सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन

By SAROJ TIWARY | November 14, 2025 11:06 PM

सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन बरकाकाना. केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना में शुक्रवार को सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत रंगोली प्रतियोगिता, कबाड़ से जुगाड़ व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक संजय कुमार व उनकी पत्नी थे. प्रतियोगिता में आर्य बाल उच्च विद्यालय, श्रीनारायण उच्च स्कूल बरकाकाना, सीसीएल उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय दुर्गी के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने घर में पड़े कबाड़ से घर के सजावट के सामान बना कर दिखाया. विज्ञान प्रदर्शनी में भी बच्चों ने प्रदूषण पर रोक, जल स्वच्छता आदि विषयों पर अपने-अपने मॉडल प्रस्तुत किया. रंगाेली प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों के अलावा कर्मशाला की महिला कर्मियों ने भी भाग लिया. महाप्रबंधक ने रंगोली व प्रदर्शनी का अवलोकन किया. महाप्रबंधक श्री कुमार ने विद्यालय के बच्चों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इच्छाशक्ति होने से बेकार व कबाड़ से भी नयी कलाकृति बना कर उपयोगी बनाया जा सकता है. विजयी प्रतिभागियों को महाप्रबंधक ने सम्मानित किया. मौके पर आलोक मनीष सोय, राजेश प्रसाद, कुमार अंकित, शशि पंकज, वीणा कुमारी, गीता देवी, मो कैशर, विश्वनाथ बसुरिया उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है