नेशनल लीगल सर्विस डे पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम

नेशनल लीगल सर्विस डे पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम

By SAROJ TIWARY | November 9, 2025 10:26 PM

गिद्दी. कनकी पंचायत के गंधौनिया में रविवार को विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में लोगों को मुफ्त सहायता, लोक अदालत, घरेलू हिंसा, बाल अधिकार एवं महिला सशक्तीकरण से संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गयी. डाड़ी प्रखंड के पीएलवी रामचंद्र राम ने कहा कि जरूरतमंदों को न्याय दिलाने के लिए विधिक सेवा प्राधिकार लगातार कार्य कर रहा है. उन्होंने बताया कि 29 नवंबर को हजारीबाग सिविल कोर्ट में बिजली विभाग से संबंधित लोक अदालत का आयोजन किया गया है. मौके पर शशि कुमार, शारदा कुमारी, सुखेदव महतो, कपिल राम उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है