: मधुमेह दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

: मधुमेह दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

By SAROJ TIWARY | November 14, 2025 10:56 PM

घाटोटांड़. टाटा स्टील फाउंडेशन वेस्ट बोकारो यूनिट ने विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर टाटा स्टील फाउंडेशन ऑडिटोरियम, वेस्ट बोकारो व केदला सामुदायिक भवन में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. टाटा स्टील फाउंडेशन ऑडिटोरियम में टाटा मेन हॉस्पिटल वेस्ट बोकारो की विशेषज्ञ डॉ ए निलेक्या नायडू ने मधुमेह नियंत्रण, स्वस्थ जीवनशैली और समय पर जांच के महत्व पर चर्चा की. केदला सामुदायिक भवन में डॉ संतोष कुमार सिंह ने डायबेटिक रेटिनोपैथी के कारण, रोकथाम और प्रारंभिक पहचान विषय पर विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया. फाउंडेशन की पब्लिक हेल्थ टीम और एनसीडी-वीबीडी टीम ने मधुमेह के खतरे और बचाव के उपाय को सरल तरीके से लोगों तक पहुंचाया. बारूघुटू उत्तरी, बसंतपुर, केदला उत्तरी, केदला मध्य व केदला दक्षिणी के लोगों के लिए निःशुल्क ब्लड ग्लूकोज और ब्लड प्रेशर जांच की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है