बारलोंग से कोठार तक सड़क मरम्मत कार्य बना मुसीबत, घंटों जाम में फंसे लोग
बारलोंग से कोठार तक सड़क मरम्मत कार्य बना मुसीबत, घंटों जाम में फंसे लोग
::::: मरम्मत कार्य के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी ::::घंटों जाम में फंसे यात्रियों और राहगीरों को परेशानी का करना पड़ा सामना ::::मोंथा चक्रवात की चेतावनी के बावजूद किया जा रहा है काम प्रतिनिधि, रजरप्पा रामगढ़-बोकारो मुख्य मार्ग पर बारलोंग से कोठार तक सड़क मरम्मत कार्य इन दिनों परेशानी का सबब बन गया है. बुधवार को मरम्मत कार्य के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. घंटों जाम में फंसे यात्रियों और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. चक्रवात के कारण हो रही बारिश में वाहन चालकों के साथ-साथ बस, ऑटो और बाइक सवार भी परेशान नजर आये. स्थानीय लोगों का कहना था कि सड़क निर्माण कंपनी की ओर से ना कोई सूचना बोर्ड लगाया गया था और ना ही वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गयी थी. अचानक बीच सड़क पर मरम्मत का कार्य शुरू कर देने से वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गयी. छोटे वाहनों को साइड में निकालने की जगह तक नहीं रही. इससे जाम की स्थिति और गंभीर हो गयी. कई राहगीरों ने बताया कि हम लोग लगभग दो घंटे तक जाम में फंसे रहे. न कोई ट्रैफिक पुलिस नजर आयी, न ही कंपनी के लोग यातायात नियंत्रित करने के लिए मौजूद थे. वहीं, कई लोगों ने कहा कि बारिश के समय सड़क काटने या मरम्मत करने का कोई मतलब नहीं है. यह सिर्फ खानापूर्ति लगती है. जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पूर्व ही मोंथा चक्रवात को लेकर मौसम विभाग ने क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी दी थी. इसके बावजूद निर्माण कंपनी ने कार्य जारी रखा. नतीजतन, बीच-बीच में बारिश होने से मरम्मत वाला हिस्सा फिर से खराब हो गया. गड्ढों में पानी भर गये. सड़क की सतह उखड़ने लगी. लोगों ने जिला प्रशासन से बारिश के मौसम में सड़कों पर मरम्मत कार्य पर रोक लगाने, कार्य के दौरान उचित यातायात व्यवस्था और सूचना पट्ट अनिवार्य रूप से लगाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
