विधानसभा की याचिका समिति ने किया रामगढ़ जिले का दौरा

विधानसभा की याचिका समिति ने सोमवार को रामगढ़ जिले का दौरा किया.

By VIKASH NATH | October 6, 2025 9:46 PM

लाभुकों को नौकरी व मुआवजा देने का निर्देश

रामगढ़. विधानसभा की याचिका समिति ने सोमवार को रामगढ़ जिले का दौरा किया. इस दौरान समिति के सदस्य विधायक निर्मल महतो, ममता देवी व नगेंद्र महतो ने परिसदन सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में समिति द्वारा संबंधित मामलों की जानकारी लेते हुए मामले का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. समिति को प्राप्त तीन याचिकाओं पर विशेष चर्चा की गयी. जिसमें 1990 से सीसीएल के अरगड्डा क्षेत्र में जमीन के बदले नौकरी व मुआवजा देने का मामला था. जिसपर समिति ने सुनवाई करते हुए अरगड्डा क्षेत्र के जीएम को निर्देश दिया कि नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द मुआवजे का भुगतान किया जाये तथा नौकरी भी लाभुकों को दिया जाये. इसके अलावा घाटो क्षेत्र के भी एक याचिका पर समिति द्वारा सुनवाई करते हुए उसके निष्पादन का निर्देश अधिकारियों को दिया गया. साथ ही अन्य मामलों पर भी समिति द्वारा सुनवाई की गयी. इसके अलावा जिले के तमाम विभागों द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो व अन्य कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देष दिया गया कि सरकार के द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचायें. बैठक के बाद समिति ने सीसीएल के अरगड्डा क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद जीएम से भी मुलाकात की. मौके पर डीडीसी आशिष अग्रवाल, एसी गीतांजली कुमारी, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो, जिला पंचायती राज पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर चौधरी, जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है