रजरप्पा क्षेत्र में फिर सक्रिय हुआ हाथियों का झुंड, भुचूंगडीह में दहशत

रजरप्पा क्षेत्र में फिर सक्रिय हुआ हाथियों का झुंड, भुचूंगडीह में दहशत

By SAROJ TIWARY | October 30, 2025 10:35 PM

चितरपुर. रजरप्पा क्षेत्र में एक बार फिर हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है. बीते दो दिनों से कोइहारा और आस-पास के इलाकों में घूम रहा लगभग 15 हाथियों का झुंड अब भुचूंगडीह गांव के पास पहुंच गया है. झुंड के गांव के नजदीक आने से ग्रामीणों में भय है. गुरुवार की शाम ग्रामीणों ने हाथियों को खेतों और जंगल के किनारे विचरण करते देखा. इसके बाद लोग अपने घरों में दुबक गये. सूचना मिलते ही रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार सदलबल गांव पहुंचे. उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और हाथियों को देखने के लिए जुटी भीड़ को वहां से हटवाया. थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और हाथियों को उकसाने से बचने की सख्त हिदायत दी. वहीं, वन विभाग की टीम ने हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है