:::: हाथियों ने महिला को किया घायल, रास्ते में हो गयी मौत

:::: हाथियों ने महिला को किया घायल, रास्ते में हो गयी मौत

By SAROJ TIWARY | October 28, 2025 8:43 PM

:::घर को भी किया क्षतिग्रस्त, दो घंटे तक रही अफरा-तफरी :::वन विभाग ने मृतका के परिजनों को दी 25 हजार की राशि . केदला. वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत केदला दक्षिणी पंचायत के परसाबेड़ा साव टोला में सोमवार की रात हाथियों के झुंड ने सविता देवी (30 वर्ष) को घायल कर दिया. स्थानीय लोग आनन-फानन में टाटा स्टील वेस्ट बोकारो मुख्य अस्पताल ले गये. यहां चिकित्सकों ने रामगढ़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया. रामगढ़ ले जाने के दौरान रास्ते में महिला की मौत हो गयी. मिली जानकारी के मुताबिक हाथी रात में पारसबेड़ा साव टोला पहुंचे. टोला निवासी सुखदेव बेदिया (पिता स्व भुलू बेदिया) के घर पर धावा बोल दिया. घर को क्षतिग्रस्त करते हुए घर में सो रही सुखदेव की बहन सविता देवी (पति बबलू भुइयां) को जमीन पर पटक दिया. घटना के बाद पंचायत की मुखिया अनिता देवी ने वन विभाग चरही को सूचना दी. इसके बाद वन विभाग के अधिकारी बटेश्वर पासवान, शैलेंद्र कुमार व वनरक्षी अजय कुमार ने मृतका के परिजन को 25 हजार की राशि सहायता के रूप में दी. मौके पर मांडू के 20 सूत्री अध्यक्ष नरेश हांसदा, विजय किस्कू, डियोलाल हांसदा, कृष्णा हेंब्रोम, रामकुमार मांझी, भोल मुर्मू, सुनील हेंब्रोम मौजूद थे. ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों की संख्या 16-17 थी. परसाबेड़ा के जंगल में अभी भी हाथी मौजूद हैं. इसके कारण लोगों के बीच दहशत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है