पतरातू में जनजातीय गौरव पखवाड़ा मनाया गया

पतरातू में जनजातीय गौरव पखवाड़ा मनाया गया

By SAROJ TIWARY | November 6, 2025 10:36 PM

पतरातू. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, पतरातू के प्रांगण में जनजातीय गौरव पखवाड़ा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के सदस्य कुमेल उरांव थे. विद्यालय की ओर से टीजीटी कुमार मयंक ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया. श्री उरांव ने छात्रों को झारखंड की कला व सांस्कृतिक विरासत से अवगत कराया. उन्होंने जनजातीय समाज के जीवन-यापन, रहन-सहन व परंपरागत ज्ञान प्रणाली के संरक्षण की बात पर जोर देते हुए कहा कि संस्कृति केवल प्रदर्शन नहीं, जीवन की धारा है. इसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है. कार्यक्रम में आदिवासी आंदोलन के महानायक बिरसा मुंडा के जीवन संघर्ष और स्वतंत्रता में उनके योगदान पर भी चर्चा की गयी. श्री उरांव ने विद्यार्थियों से अनुशासित रह कर शिक्षा प्राप्त करने और जीवन में निरंतर परिश्रम करने की प्रेरणा दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है