रामगढ़ गोशाला में धूमधाम से मनाया गया गोपाष्टमी मेला

रामगढ़ गोशाला में धूमधाम से मनाया गया गोपाष्टमी मेला

By SAROJ TIWARY | November 2, 2025 11:07 PM

गाय के शरीर में समस्त देवी-देवताओं का वास होता है : आदित्य रामगढ़. विकास नगर स्थित रामगढ़ गोशाला में गोपाष्टमी मेला रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया. महोत्सव के मुख्य अतिथि फेडरेशन झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, मुख्य वक्ता फेडरेशन झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष किशोर मंत्री, आमंत्रित अतिथि मारवाड़ी सत्यनारायण मंदिर के अध्यक्ष विमल बुधिया व चेंबर अध्यक्ष मंजीत साहनी थे. गोशाला कमेटी के अध्यक्ष बजरंगलाल अग्रवाल ने कहा कि इस वर्ष 67 वां गोपाष्टमी महोत्सव मनाया जा रहा है. इस गोशाला में लगभग 125 गो माता की सेवा की जाती है. मौके पर मुख्य अतिथि आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि गाय हमारी संस्कृति की प्राण हैं. यह गंगा, गायत्री, गीता, गोवर्धन व गोविंद की तरह पूज्य हैं. गाय के शरीर में समस्त देवी-देवताओं का वास है. गाय के गोबर से लक्ष्मी, गोमूत्र में भवानी, चरणों में देवता व थन में समुद्र प्रतिष्ठित हैं. गो सेवा से दुख दूर होता है. मुख्य वक्ता किशोर मंत्री ने कहा कि जिस घर में भोजन करने से पूर्व गाय के लिए निवाला निकाला जाता है. उस परिवार में अन्न व धन की कमी कभी नहीं होती है. उन्होंने गोशाला कमेटी के सभी सदस्यों को गो सेवा के लिए बधाई दी. उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया. सचिव शिव कुमार अग्रवाल ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया : महोत्सव में श्रीकृष्ण विद्या मंदिर, रामप्रताप कृष्णा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम की शुरुआत आज राधा को श्याम याद आ गया से की गयी. इसके बाद बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया. इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा व गोशाला महिला खान पान समूह को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया. इससे पूर्व, अतिथियों ने गो पूजन एवं तुलादान किया. पूरे गोशाला का भ्रमण किया. संचालन कृष्ण विद्या मंदिर के अध्यक्ष सह अधिवक्ता आनंद अग्रवाल ने किया. मौके पर राजू चतुर्वेदी, इंद्रपाल सिंह सैनी, श्याम शर्मा, बालकृष्ण जालान, अशोक अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, महावीर बौंदिया, विमल किशोर जाजू, नंदलाल अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, महेश कुमार अग्रवाल, उमेश, इंदर अग्रवाल, एम कृष्णा चंद्रा, रीना मंडल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है