बंगाली समाज ने मां कोजागरी लक्ष्मी पूजा की

शरद पूर्णिमा के अवसर पर मां की प्रतिमा स्थापित कर बांग्ला पद्धति से मां कोजागरी लक्ष्मी की पूजा की गयी.

By VIKASH NATH | October 6, 2025 9:26 PM

रामगढ़. शरद पूर्णिमा के अवसर पर मां की प्रतिमा स्थापित कर बांग्ला पद्धति से मां कोजागरी लक्ष्मी की पूजा की गयी. शहर के पतरातू बस्ती, सार्वजनिक पूजा स्थल चट्टी बाजार, मिलोनी क्लब रामगढ़ पंडाल में संध्या सात बजे से विधिवत पूजा की गयी. इसके बाद पुष्पांजलि, आरती, प्रसाद वितरण किया गया. इस पूजा में मुख्य रूप से केला, नारियल, चुड़ा, पुरी, खीर मां को अर्पित किया गया. चट्टी बाजार गोला रोड़ में पुजारी संतोष चक्रवर्ती ने मुख्य यजमान के रूप में ऋषिकेश सिंह से विधिवत पूजन संपन्न कराया. पूजा की समाप्ति के बाद लोग घर की छत पर बर्तन में खीर रखी. ऐसी मान्यता है कि इस खीर का शरद पूर्णिमा पर ग्रहण करने से कई प्रकार के लाभ होता है. पूजन अनुष्ठान में रिम्पी देवी, रीता देवी, आशा देवी, टुम्पा देवी, पुर्णिमा देवी, राधा देवी, जयंती देवी, रेखा देवी, रेणु चटर्जी, दीपिका कुमारी, साधना देवी, तारिणी देव्या, पुतूल गोस्वामी, सीमा देवी, नीतु, लक्ष्मी, मिठु, वंदना, मुनमुन, संजू, मंता, सोमा, सोनाली, मंजू, अनुपमा, आशा, सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थी. गिद्दी में धूमधाम से मनायी गयी कोजागरी लक्खी पूजा गिद्दी. गिद्दी हनुमान चौक व गिद्दी दुर्गा मंडप में सोमवार की रात कोजागरी लक्खी पूजा धूमधाम से मनायी गयी. पुजारी ने विधिवत ढंग से मां कोजागरी लक्खी की पूजा करायी. जिसमें कई लोगों ने भाग लिया. पूजा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यहां पर पिछले कई वर्षों से पूजा मनायी जा रही है. लोगों में मां कोजागरी लक्खी के प्रति गहरी आस्था है. पूजा के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया. पूजा को सफल बनाने में अनन्या मुखर्जी, गौरी सिन्हा, जयदेव मुखर्जी, संदीप, संजस दत्ता, मिलन, शिल्पी, रिंकू, प्रियंका, संगीता, शीला देवी, छाया सरकार, देवाशीष दास, आयूषी, गौतम बनर्जी, हेमंत गोस्वामी, रंजीत कोनार, विष्णु मजूमदार, सजल जोश, दिलीप दत्ता, काजल दत्ता, विनायक भट्टाचार्य, काजल सेन, उदय शकंर भट्टाचार्य, प्रशांत मंडल, भास्कर गोस्वामी, रामबाबू का योगदान रहा. इस मौके पर मुखिया उषा देवी सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है