मांगों पर विधायक ने जीएम से की पहल करने की मांग

मांगों पर विधायक ने जीएम से की पहल करने की मांग

By SAROJ TIWARY | November 5, 2025 9:45 PM

गिद्दी. गिद्दी बस्ती के विस्थापितों ने मांडू विधायक को पत्र दिया है. इसके बाद विधायक ने महाप्रबंधक को पत्र देकर विस्थापितों की मांगों पर उचित कदम उठाने की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि गिद्दी परियोजना के लिए सीसीएल प्रबंधन ने पूर्व में हमलोगों की 41 डिसमिल जमीन का अधिग्रहण किया है. इसका खाता नंबर नौ, प्लॉट नंबर 117 व 118 है. इस जमीन के बदले अभी तक मुआवजा का भुगतान नहीं किया गया है. पत्र में कहा गया है कि एक एकड़ 65 डिसमिल जमीन सीसीएल प्रबंधन ने प्रक्रिया के तहत नहीं लिया है. इसमें सीएनटी एक्ट का उल्लंघन हुआ है. इस जमीन को वापस करने या फिर इसका मुआवजा भुगतान कराने की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि गिद्दी परियोजना विस्तार के दौरान छह एकड़ 19 डिसमिल जमीन ली गयी है. कई रैयतों को मुआवजा देने के बाद भी नौकरी नहीं दी गयी है. पत्र में प्रबंधन से गिद्दी लोकल सेल की नयी संचालन समिति गठन कर जिम्मेवारी देने की मांग की है. पत्र में चेतावनी दी गयी है कि 10 दिन में हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जायेगा, तो आंदोलन किया जायेगा. पत्र देने वालों में धनेश्वर गंझू, गुलेश्वर महली, सुरेश कुमार गंझू, राजू प्रजापति, उमेश मांझी, बुधन मांझी के नाम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है