::अरगड्डा जीएम ने मेक इन इंडिया प्रतीक चिह्न का किया उद्घाटन

::अरगड्डा जीएम ने मेक इन इंडिया प्रतीक चिह्न का किया उद्घाटन

By SAROJ TIWARY | October 28, 2025 8:39 PM

गिद्दी. अपशिष्ट सामग्री का उपयोग कर गिद्दी के कर्मियों ने मेक इन इंडिया लोगो का निर्माण किया है. अरगड्डा जीएम एसके झा ने मंगलवार को इसका उद्घाटन किया. अरगड्डा जीएम एसके झा ने कहा कि विशेष अभियान के तहत बेकार समझी जाने वाली सामग्रियों को सुंदर रूप में ढाल कर मेक इन इंडिया का प्रतीक चिन्ह का निर्माण किया गया है, जो कचरे से कृति की भावना को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि इस अनूठे कार्य को सीसीएल सीएमडी, फंक्शनल डायरेक्टर्स, मुख्य सतर्कता अधिकारी, महाप्रबंधक (आइइइडी) के दूरदर्शी मार्गदर्शन में किया गया है. उन्होंने कहा कि इस प्रतीक चिन्ह का आकार देने में गिद्दी परियोजना के फोरमैन चंदन कुमार यादव, पुनीत ठाकुर, प्रमोद व मनोज यादव का विशेष योगदान रहा है. इसके अलावा अरगड्डा क्षेत्र के अधिकारी तौहिद नासिर, गिद्दी परियोजना अभियंता माणिकलाल हरपाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि इस अनोखी पहल का उद्देश्य यह संदेश देना है कि यदि चाह हो, तो बेकार मानी जाने वाली वस्तुएं भी देश के विकास व सौंदर्य का प्रतीक बन सकती है. उन्होंने कहा कि यह कार्य न केवल मेक इन इंडिया की भावना को दर्शाता है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक सराहनीय कदम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है