शादी समारोह में शामिल होने गये थे जमशेदपुर, घर से जेवरात व ढाई लाख नकद की चोरी
शादी समारोह में शामिल होने गये थे जमशेदपुर, घर से जेवरात व ढाई लाख नकद की चोरी
पुलिस ने लोगों से पूछताछ के बाद कुछ महत्वपूर्ण सुराग को भी खंगाला है.
चितरपुर. रजरप्पा थाना क्षेत्र के बेलाल नगर में बुधवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. शादी समारोह में शामिल होने के लिए जमशेदपुर गये परिवार के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों के जेवरात और लगभग ढाई लाख रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी है. मिली जानकारी के अनुसार, बेलाल नगर निवासी वजदा तबस्सुम पूरे परिवार के साथ रिश्तेदार के शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जमशेदपुर गये थे. घर बंद था और सभी सदस्य बाहर गये थे. गुरुवार सुबह जब वह लौटे, तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ देख कर हैरान रह गये. घर के भीतर अलमारी और पलंग को तोड़ कर उसमें रखे जेवरात और नकद गायब मिले. घटना की सूचना मिलने पर रजरप्पा पुलिस ने घर की जांच की. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ के साथ-साथ कुछ महत्वपूर्ण सुराग को भी खंगालना शुरू किया है. थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने कहा कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है. जल्द ही चोरी की घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा. वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा है कि हाल के दिन में क्षेत्र में चोरी की घटना बढ़ गयी है. लोगों ने प्रशासन से इस पर रोक लगाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
