भुरकुंडा : टैगोर सदन ने जीता फुटबॉल टूर्नामेंट
भुरकुंडा : टैगोर सदन ने जीता फुटबॉल टूर्नामेंट
भुरकुंडा. वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर एला एंगलाइज विद्यालय में वंदे मातरम का सामूहिक गायन हुआ. प्राचार्य विजयंत कुमार ने कहा कि यह गीत केवल शब्दों का समूह नहीं, बल्कि यह हमारे देश की आत्मा का प्रतीक है. उप प्राचार्य धर्मेश सोनी ने वंदे मातरम से जुड़ी जानकारी दी. कहा कि यह गीत देश की जनता में देशभक्ति की भावना जागृत करता है. हमें अपनी मातृभूमि की महानता का स्मरण कराता है. इस अवसर अंतर सदन फुटबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ. पहले मैच में टैगोर सदन ने नेताजी सदन, दूसरे मैच में बुद्ध सदन ने आर्यभट्ट सदन, तीसरे मैच में टैगोर सदन ने अशोक सदन, चौथे मैच में वाल्मीकि सदन ने बुद्ध सदन को पराजित किया. फाइनल मैच वाल्मीकि सदन व टैगोर सदन के बीच खेला गया. इसमें टैगोर सदन ने जीत दर्ज किया. आयोजन को सफल बनाने में कंचन सोनी, गौरव कुमार साहू, सुनील कुमार साहू के अलावा केजी की प्राचार्या अंजू पटेल, प्रशासक संजय कुमार, धर्मेश सोनी, जय किशोर प्रसाद महतो, सूरजदेव सिंह, कंचन दास, सिद्धार्थ कुमार, अनुराग का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
